दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ ,6 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। रायपुर के अलग-अलग स्थानों से 32 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन नाबालिग हैं। बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने शंकर पनका उर्फ शंकर देवदास, ऋषभ उर्फ सोनू कुमार मानवटकर और सत्येंद्र पांडेय को गिरफ्तार किया है। रायपुर के अलग अलग थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की शिकायते पुलिस को मिल रही थी। इस पर आरोपियों को पकड़ने एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके वाहन चोरी करते थे। चोरी के वाहनों की पहचान छिपाने की नियत से वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अलग-अलग पार्किंग में खड़ी कर देते थे। पुलिस इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर वाहनों की जानकारी जुटाई है। गोलबाजार, तलीबांधा, खम्हारडीह, मौदहापारा सहित अन्य थानों से चोरी हुई गाड़ियां मिली हैं।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले का राजफाश करते हुए बताया कि आरोपित बेहद ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देते थे। अलग-अलग ग्रुप में चारी करते थे। इसके बाद चोरी की गाड़ियों को पार्किंग में छिपा देते थे। आरोपियों के साथ और कितने लोग शामिल हैं। और गाड़ियों को चोरी कर कहां खपाते थे। पुलिस आगे की जांच कर इसकी पता लगा रही है।
चोरी की गाड़ियों को खोजने के लिए विशेष टीम काम कर रही थी। जांच में जुटी टीम को सूचना मिली कि टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैंड पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। जिस पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की।
आरोपी शंकर पनका उर्फ शंकर देवदास से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना उसने अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर रायपुर के अलग-अलग इलाकों से दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया। जिस पर वाहन चोरी में संलिप्त ऋषभ उर्फ सोनू कुमार मानवटकर, सत्येंद्र पांडेय और विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक को भी पकड़ा गया।