अस्पताल में विचाराधीन कैदी चकमा देकर भागा,तलाश में जुटी पुलिस
रायपुर । जेल प्रहरी को चकमा देकर अस्पताल से कैदी हथकड़ी सहित फरार हो गया। मामले की सूचना मौदहापारा थाने में दी गई है। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक जेल प्रहरी संतोष संतोष कुमार साहू 51वर्ष ने मौदहापारा थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि केन्द्रीय जेल का विचाराधीन बंदी गुरूमुख सिंग उर्फ बिल्ला पिता अमर सिग 53 वर्ष निवासी जनार्दन अपार्टमेन फलैट नंबर.0/1 पंचवटी थाना पंचवटी जिला नासिक (महाराष्ट्)को 25 अक्टॅूबर को सुबह लगभग 11.35 बजे डाक्टर भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायुपर में उपचार के लिए हेतु भर्ती किया गया था, जिसकी सुरक्षा में प्रार्थी शाम6 बजे से रात्री 10 बजे की शिफ्ट में डयूटी पर तैनात था आरोपी रात्री लगभग 9.30 बजे ट्रामां सेंटर मेकाहारा परिसर से चकमा देकर फरार हो हथकड़ी सहित फरार हो गया। आरोपी को थाना तिल्दा नेवरा के अपराध क्रमांक 355/2021 धारा 379,411,34 भादवि के तहत 9 अक्टूबर को इस जेल भेजा गया था। उक्त् बंदी को जेल चिकित्सक केन्द्रीय जेल रायपुर छ.ग के परामर्श पर जांच एवं उपचार के लिए डॉ.भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया था,जहां से वह प्रार्थी को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।