अंतागढ़ से विक्रम, भानुप्रतापपुर से सावित्री व कांकेर से आशाराम हुए विजयी
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के पश्चात आज शाम को परिणाम घोषित किए गए, जिसमें अंतागढ़ विधानसभा क्रमांक-79 से प्रत्याशी विक्रम उसेण्डी, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्रमांक-80 से श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी और कांकेर विधानसभा क्रमांक-81 से आशाराम नेताम विजयी घोषित किए गए। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव में मतगणना के पश्चात सभी विजयी प्रत्याशियों को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों ने प्रमाण पत्र सौंपा। विधानसभा निर्वाचन के मतगणना में कांकेर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आशाराम नेताम को 67980, शंकर धु्रवा को 67,964 मत, डायमंड नेताम को 1084, श्रीमती नमिता नेताम को 920, पार्वती तेता को 404, हेमलाल मरकाम को 4236, अर्जुन सिंग आंचला को 1506, गोविन्द कुमार दर्रो को 974, जय प्रकाश सलाम को 1393 मत और नोटा को 2729 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी को 83931