आचार सहिंता का उलंघन, शासकीय कार्यलय में लगा प्रत्याशी का होर्डिंग, आखिर किसकी परमिशन से लगा फ्लैक्स
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। कवर्धा जिले में आदर्श आचार सहिंता का उलंघन आपको आसानी से देखने मिल सकता है। इसके बाद भी अधिकारी खामोश बैठे हुए है।जी हां कवर्धा में आदर्श आचार सहिंता का खुलेआम उलंघन किया जा रहा है। लोकसभा प्रत्याशी का बैनर व झंडा शासकीय कार्यालय व शासकीय दुकानों में लटकते आसानी देखने मिल जाएगी। नगर में स्थित शासकीय जनपद पंचायत कवर्धा के दीवार पर बड़ा फ्लेक्स लगाकर प्रचार किया जा रहा है। इसी प्रकार शासकीय पोल व शासकीय काम्प्लेक्स में फेलेक्स लगाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके बाद भी निर्वाचन अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है। जनपद पंचायत में लगाये गए बड़े फ्लैक्स लगाने की आखिर किसने परमिशन दी है यह भी जांच का विषय है। जिले में खुलेआम आचार सहिंता का उलंघन किया जा रहा है।