भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर मोटरसाइकिल धक्का देते हुए तेलीबांधा तालाब से घड़ी चौक तक पहुंचे कार्यकरता

Spread the love

रायपुर । रायपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगाया जाने वाले प्रदेश सरकार का वैट इस सियासी विरोध प्रदर्शन की वजह है। भाजपा के युवा मोर्चा के नेता मंगलवार दोपहर बाइक लेकर सड़क पर निकले। गाड़ी को धक्का देते हुए तेलीबांधा तालाब से घड़ी चौक तक पहुंचे। सभी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को महंगाई बढ़ाने का दोषी बताते हुए नारेबाजी की। पेट्रोल पर वैट कम करो का नारा लगाते हुए युवा मोर्चा के नेता बाइक को धक्का देते हुए आगे बढ़ते रहे। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू खुद इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद थे। अमित साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर अपने हिस्से का टैक्स घटाकर 5 और 10 रुपए तक कीमत कम की। कई भाजपा शासित राज्यों ने भी अपने हिस्से का वैट कम कर आम आदमी को राहत दी। मगर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वैट कम नहीं किया है। युवा मोर्चा के नेता उमेश घोरमोड़े ने बताया कि वैट की वजह से महंगाई का बोझ बढ़ा है, इसलिए हमारी मोटरसाइकिल नहीं चली, हम इसे धक्के देकर सड़क पर चलाने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.