The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

NationalBollywoodMISC

World Daughters Day: “शूटर दादी” ने की खेलमंत्री अनुराग ठाकुर बड़ी अपील, देश की बेटियों खेलों में मिले ज़्यादा से ज़्यादा मौके

Spread the love

मुंबई। हर वर्ष सितंबर महीने में वर्ल्‍ड डाटर्स डे (World Daughters Day) बेटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन बेटियों को धन्यवाद व उनके प्रति प्यार जताने का दिन है।बात करें भारत देश की तो हमारे देश में बेटी दिवस सबसे खास इसलिए हैं की समाज में बेटियों के प्रति लोगों को समझाना कि बेटियां बोझ नहीं, बल्कि घर का अहम हिस्सा हैं और आज इस अहम दिन पर “शूटर दादी” के नाम से मशहूर बागपत (उत्तर प्रदेश) की प्रकाशी तोमर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo के माध्यम से देश की बेटियों के लिए बड़ा सन्देश दिया है उन्होंने सन्देश में लिखा है “अंजुम मुद्गिल, अपूर्वी चंदेला मनु भाकर, पी वी सिद्धू ,साइना नेहवाल, आपका खेल और आपकी जीत 135 करोड़ भारतीयों के चेहरे पर ना सिर्फ एक मुस्कान लाती है, बल्कि परिवार को एहसास भी दिलाती है कि वो भी अपनी बेटी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें और उनकी जीत के ताज़ पर नाज़ करें मैं @YASMinistry @ianuragthakur से कहना चाहती हूँ कि बेटियों को ज़्यादा से ज़्यादा मौका दीजिये !
हैप्पी #daughtersday

कौन है अंजुम मुद्गिल, अपूर्वी, चंदेला और मनु भाकर
अंजुम मुद्गिल, पूर्वी चंदेला और मनु बहकर भारत की युवा शार्प शूटर्स जिन्होंने अपनी प्रतिभा और हुनर और अपनी मेहनत के के दम पर देश को कॉमनवेल्थ ओलंपिक्स और एशियाई खेलों में पदक से देश को गर्व किया है

एक अनुरोध खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के लिए
प्रकाशी तोमर ने अपने सोशल मीडिया पर हाल ही बने खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से भी विनंती की की है वो भी देश की बेटियों को को पूरा मौका देने की कोशिश करें जिससे की वो अपनी ज़िन्दगी में भी आगे बड़े और उनसे प्रभावित होकर समाज की सोच में भी एक बदलाव देखने को मिलेगा

कौन है प्रकाशी तोमर
बॉलीवुड फिल्म “सांड की आंख दादी” चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की रियल लाइफ स्टोरी पर ही आधारित है। इससे पहले भी अभिनेता आमिर खान ने दोनों शूटर दादी की कहानी से प्रभावित होकर उन्हें अपने शो सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) में भी बुलाया था। बागपत में घर के पुरुषों ने उनकी दोनों निशानेबाजी पर आपत्ति जतायी, लेकिन उनके बेटों, बहुओं और पोते- पोतियों ने उनका पूरा साथ दिया। इसके बाद वह घर से निकलकर पास के रेंज में अभ्यास करने के लिए जा सकीं। शूटर दादी ने वरिष्ठ नागरिक वर्ग में कई पुरस्कार भी हासिल किये, जिनमें स्त्री शक्ति सम्मान भी शामिल है जिसे स्वयं राष्ट्रपति ने भेंट किया था।

हाल ही में प्रकाशी तोमर की की जेठानी और और उनकी शूटर साथी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन हो गया था इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में स्थापित शूटिंग रेंज का नाम ख्यातिप्राप्त निशानेबाज चंद्रो तोमर (शूटर दादी) के नाम पर रखे जाने की घोषणा की थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *