प्रदेश सरकार के विरुद्ध बेरोजगारी भत्ता तथा रोजगार को लेकर युवा मोर्चा करेगा आंदोलन का शंखनाद
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश से प्राप्त निर्देश के अनुसार जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें आगामी समय में प्रदेश के युवाओं को सुनहरे सपनों का सब्जबाग दिखाने वाली भूपेश बघेल की सरकार द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे बेरोजगारी भत्ता को पूरा करने की मांग लेकर भाजयुमो वृहद आंदोलन का शंखनाद करने का निर्णय लिया गया संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश से प्रभारी के रूप में उपस्थित विकास साहू द्वारा विस्तार से देते हुए कहां गया कि सार्वजनिक जीवन में युवा वर्ग ही निर्णायक भूमिका में होते हैं युवा मोर्चा के सकारात्मक कार्यों के कारण आम जनता उनसे अपेक्षा रखती है उनकी अपेक्षा के अनुरूप प्रदेश सरकार को जनहित के कसौटी पर उतरने के लिए विवश करना हम सबका सार्वजनिक धर्म भी है वही बैठक के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि किसी भी राज्य की पूंजी होती है युवा ऊर्जा लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने घोषणापत्र के एक भी वादे को पूरा ना कर आम जनमानस के साथ छल किए जाने का कुत्सित प्रयास किए हैं अब जब तक बेरोजगारों को रोजगार तथा समुचित भत्ते को उन्हें सरकार नहीं देती है तब तक उन्हें चैन से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बैठने नहीं देंगे उपस्थित जनों को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामू रोहरा जिला महामंत्री कविंद्र जैन, महिला मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अविनाश दुबे ने भी संबोधित करते हुए आगामी आंदोलनों के लिए युवाओं में उत्साह का संचार किया।
इस बैठक में आगमी महीने भर में युवा चौपाल के माध्यम से युवाओं से संपर्क जिले के तीनों विधानसभा में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर घेराव जिला रोजगार कार्यालय का घेराव तथा उसके बाद क्रांति के महीने के रूप में प्रख्यात अगस्त के महीने में 9 तारिक को प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया। वही कार्यक्रम का संचालन जिलाउपाध्यक्ष शुभम यदु तथा आभार जिलाकोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिन्हा द्वारा व्यक्त किया गया।
उक्त बैठक में महिला मोर्चा अध्यक्ष बितिका विश्वास अध्यक्ष विजय साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कीर्तन मीनपाल जय हिंदुजा शुभम यदु सत्यप्रकाश सिन्हा देवेश अग्रवाल बलराम गुप्ता रिकी गंवानी पुष्पेंद्र बाजपेयी रिंकू सेन गायत्री सोनी निशा वैष्णव जिज्ञासा सिन्हा रिंकू सेन कोमल देवांगन संजय शांडिल्य वीरू साहू जितेंद्र तरुण मंडल अध्यक्ष गोविंदा ढिल्लों भेष साहू उमेन्द्र सिन्हा घनेन्द्र साहू गोपाल साहू दौलत वाधवानी सूरज शर्मा भागवत साहू कोमल यादव हिमांशु सिन्हा भोलाराम तुलाराम रवि साहू प्रतीक चौबे प्रिंस जैन दीपक लालवानी योगेश्वर सिन्हा प्रशांत पटेल नरेंद्र हिरवानी नीरज साहू सन्नी असाई दशमेश उपस्थित थे।