सरकार को घोषणापत्र में युवाओं से किए गए वादे को पूरा कराने तक चैन की नींद नही सोने देगी युवा मोर्चा-विजय मोटवानी
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी।भाजयुमो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को भी रजवाड़ी भत्ता देने तथा रोजगार की बात को लेकर लोकलुभावने सब्जबाग दिखाने के बाद सप्ताह में आते ही अपने वादे को भूल गई जिसे याद दिलाने एवं घोषणा पत्र को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश वापी आह्वान पर जिले में पोस्टर वार प्रारंभ किया गया है इसी के तहत जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी की अगवाई में पार्टी के जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार द्वारा शहर के ह्रदय स्थल से विभिन्न सार्वजनिक जगह तथा प्रतिष्ठानो में बेरोजगारों की व्यथा कहता हुआ पोस्टर लगाना प्रारंभ किया गया इस अवसर पर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ न्याय करने में असफल साबित हो गई है उसे जनहित के रास्ते को अपना कब चलने के लिए हम लोकतांत्रिक पद्धति से बाध्य कर देंगे वही मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा है कि युवाओं के दुख दर्द को मुखर होकर युवा मोर्चा उनकी आवाज बंद कर कांग्रेस को अपने घोषणाओं के अनुरुप कार्य करने के लिए बाध्य कर देगी उक्त अवसर पर उपस्थित जनों में जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार पूर्व जिला अध्यक्ष रामू रोहरा कविंद्र जैन महेंद्र पंडित पूर्व महापौर अर्चना चौबे नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा प्रकाश शर्मा कमल डागा धनीराम सोनकर पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा चेतन हिंदूजा दीपेंद्र साहू मंडल अध्यक्ष विजय साहू ऋषभ देवांगन निलेश लोनिया अखिलेश सोनकर रोहिताश मिश्रा जय हिंदुजा क्रीतन मिनपक अविनाश दुबे पुष्कर यादव देवेश अग्रवाल पवन गजपाल रिकी गनवानी मिथिलेश सिन्हा प्रकाश सिन्हा सुशीला तिवारी विशन निषाद सरिता एसआई गोविंदा ढिल्लो नीलू डागा श्यामा साहू ईश्वर सोनकर अज्जू दिस लहरें रितेश दीपक गजेंद्र श्यामलाल नेताम प्राची सोनी गायत्री सोनी सूरज शर्मा गोपाल साहू अमृत साहू बलराम गुप्ता भागवत साहू चिरागा सुभाष चंद्राकर रितिका यादव दौलत वाधवानी मनीष नीरज साहू अनेक भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।