ब्रेकिंग /जुआ खेलते होटल मालिक सहित 10 गिरफ्तार, 4 लाख 500 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जब्त
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में राठौर चौक स्थित एक होटल में शुक्रवार को हाइप्रोफाइल जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने एक होटल में रेड की करवाई कर जुआ खेल रहे 10 लोगो को गिरफ्तार कर 4 लाख 500 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को आजाद चौक थाना पुलिस ने मुखबिर की सुचना मिली की राठौर चौक रामसागर पारा के पास एक निजी होटल में 52 पत्ती ताश से रूपयो पैसो की बाजी लगाकर जुआ खेलने कि सूचना पर पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामारी कर कार्रवाई किया है। इस कार्रवाई में 4 लाख 500 रूपये नकद बरामद करने के साथ 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में महाराष्ट्र के प्रेमचंद कुमावत, बिलासपुर के आशीष अग्रवाल और देव कुम्हार, रायपुर के योगेश अग्रवाल, अशोक तिवारी, नरेश मलंग, संतोष शुक्ला, मनीष मित्तल, राजीव मलंग, और विजय गुरका शामिल हैं । आरोपियों का कृत्य धारा 3,4 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को मुताबिक गिरफ्तार कर प्रकरण जमानतीय अपराध होने से जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया है। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।