प्रदेश में मंगलवार को मिले 1059 कोरोना संक्रमित,पॉजिटिव दर 2.97 प्रतिशत पर पहुंची
रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना राज्य के अलग-अलग जिलों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी कड़ी में प्रदेश में मंगलवार को 1059 नए संक्रमित मिले है। जबकि कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2977 हो गई है।बता दें कि मंगलवार को 35 हजार 705 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 1059 पॉ़जिटिव मिले है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 2.97 प्रतिशत पर पहुंच गई है।जिलेवार मरीजों की संख्या -रायपुर 343,बिलासपुर 159,रायगढ़ 141,दुर्ग 89,कोरबा 73,राजनांदगांव 44,सुकमा 46,जशपुर 32,जांजगीर 24,सूरजपुर 13,कोरिया 21,बीजापुर 19,मुंगेली 5,सरगुजा 12,कवर्धा 7,महासमुंद 7,धमतरी 5,कांकेर 2,पेंड्रा,गौरेला-मरवाही 4,बालोद 3,गरियाबंद 3,बलरामपुर 2,बस्तर 2,बलोदाबाजार 2,दंतेवाड़ा 1,बेमेतरा 0,नारायणपुर 0,कोंडागांव 0।