The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जिला मुख्यालय के मेले में तीसरे दिन शाम अचानक लगा कोरोना का ग्रहण धारा 144 लागू होने से लोग हुए परेशानी

Spread the love
नरेश कुमार की रिपोर्ट”

कांकेर। जिला मुख्यालय का वार्षिक मेला एक बार फिर तीसरे दिन कोरोनावायरस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगा दिया गया है विदित हो कि पिछले 2 वर्षों से कोरोनावायरस के चलते मेला नहीं लगने से कांकेर व आसपास के लोगों को निराश होना पड़ा था जिसके बाद इस वर्ष 2 जनवरी से कांकेर का वार्षिक मेला शुरू हुआ था जिसके बाद 4 तारीख की शाम अचानक धारा 144 लगने के चलते दुकानदार एवं शहर वासियों मायूसी का सामना करना पड़ा बता दें कि पिछले 2 वर्षों बाद हुए कांकेर के वार्षिक मेले में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही थी वही 2 वर्षों बाद हुए इस मेले में शहर सहित आसपास के कई क्षेत्रों के व्यापारी व बाहर के व्यापारी इस मेले में व्यापार करने पहुंचे थे वही मेले में घूमने के लिए भी बाहर बाहर से लोग यहां पहुंचे थे आज मंगलवार होने के कारण शहर के व्यापारी भी मेले का लुफ्त उठा रहे थे तो कई लोग शाम में मेले का आनंद उठाने की तैयारी में थे कि अचानक मेला स्थल में धारा 144 लगने से अफरा तफरी मच गई जिसके बाद आनन-फानन में दुकानदार अपना दुकान समेटने में लग गये वहीं लोगों में भी मीना बाजार बंद होने से मायूसी साफ देखने को मिल रही थी जिससे कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *