तोंगपाल के लिटीरास में गर्भवती महिला को ले जाती 108 नदी के रास्ते में जा फंसी,पैदल नदी पार करने को मजबूर ग्रामवासी
सुकमा। छिंदगढ़ ब्लॉक के तोंगपाल के पास लिटीरास गांव में आज भी आने जाने हेतु नाले में पुल की व्यवस्था नहीं है, ऐसे में आए दिन ग्रामीणों को नदी पैदल पार कर जाना पड़ता है जिसके बाद वह वँहा से साधन से तोंगपाल तक पहुंच पाते हैं, पर गांव में ही आज एक महिला को प्रसव के दौरान तकलीफ होने पर 108 महतारी एक्सप्रेस को फोन करके बुलाया गया जो रास्ते के नाले पर ही जा फंसी, महिला को स्वास्थ्य विभाग तक लाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। छेत्र में 108 की भी स्थिति जर्जर हो गयी है जो ऐसे रास्ते में आने-जाने लायक नही है। छिंदगढ़ ब्लॉक के कई अंदरूनी ग्रामों में इस प्रकार की समस्या आज भी बनी हुई है। तोंगपाल के पास लिटीरास गांव के ग्रामीण को पुल न होने से समस्या से परेशान हैं। जो 108 प्रसव से पीड़ित महिला को लेने के लिए गाँव पहुंची थी। उस 108 को ही ट्रैक्टर के सहारे खींचकर बाहर निकाला गया। जिसके बाद महिला को निजी वाहन से स्वास्थ्य विभाग पहुंचाया गया।