वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत,जांच के दिए आदेश
THEPOPATLAL जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार को भगदड़ मचने की घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल बताए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि भगदड़ की घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच समिति की अध्यक्षता प्रधान सचिव (गृह) करेंगे, जिसमें एडीजीपी, जम्मू और संभागीय आयुक्त, जम्मू के सदस्य होंगे। उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि उन्हेंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें त्रासदी के बारे में जानकारी दी।
