मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगा बड़ा झटका,गोवा चुनाव से पहले पांच प्राथमिक सदस्यों ने दिया इस्तीफा
THEPOPATLALगोवा में 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं और विभिन्न राजनीतिक दल सत्ता में आने का दावा कर रहे हैं। वही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गोवा में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रही हैं। प्रदेश में तमाम असंतुष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल करने की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस की गोवा इकाई को बड़ा झटका लगा है। एआईटीसी गोवा के पांच प्राथमिक सदस्यों ने 24 दिसंबर को अपना इस्तीफा दे दिया। वहीं गोवा के पूर्व विधायक लवू मामलेदार का टीएमसी से महज 3 महीने के भीतर नाराज हो गया। इस दौरान सभी सदस्यों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस बीच नेताओं ने इस्तीफे के कारणों का भी खुलासा किया है। जहां उनके त्याग पत्र में कहा गया है कि पार्टी की मंशा गोवा की जनता को आपस में बांटने की है और यही वजह है कि पांचों प्राथमिक सदस्यों ने टीएमसी से दूरी बना ली है।