लकड़ बग्घों के हमला से 13 बकरियों की मौत,वन विभाग की टीम जांच में जुटी

Spread the love

भिलाई।दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र स्थित रौंदा गांव मे लकड़बग्घों के झुंड ने बाड़ी में बंधी 21 बकरियों पर हमला कर दिया जिससे 13 बकरियों की मौत हो गई है। वहीं बाड़े की बाकी बकरियां घायल हैं।लकड़बग्घों के गांव में दस्तक देने से गांव के लोग भी दहशत में हैं। जबकि वन विभाग इस मामले की जांच कर रही है।
दुर्ग में धमधा ब्लाक के रौंदा गांव में लगभग गुरुवार को लकड़ बग्घो का एक झुंड ने रौंदा गांव के निवासी सावत निषाद की बाड़ी में बंधे 21 बकरों पर हमला बोल दिया। इस हमले से सहमे मवेशियों ने जब चिल्लाना शुरू किया तो सावत सहित गांव वाले मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक लकड़बग्घों ने 13 मवेशियों को मार दिया था और 8 को घायल कर दिया। गांव वालों के पहुंचने के बाद लकड़बग्घे भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।डीएफओ दुर्ग शशि कुमार ने बताया कि लकड़बग्घे झुंड में आए थे।अभी इसकी संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद और अच्छे से स्पष्ट हो पाएगा कि बकरियों पर हमला किस जानवर ने किया है। डीएफओ के अनुसार घायलों में 3 बकरियों की हालत चिंताजनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.