कलेक्टर समेत 14 IAS अधिकारियों का तबादला,देखे लिस्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक साथ 14 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसकी सूची जारी कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अजीत बसंल को कलेक्टर, नारायणपुर बनाया गया है। वहीं ऋतुराज रघुवंशी को कलेक्टर, धमतरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनके अलावा पूरी सूची इस प्रकार है—
टोपेश्वर वर्मा- सचिव, तकनीकी शिक्षा व रोजगार विभाग
जेपी पाठक- संचालक, नान
नरेंद्र कुमार दुग्गा- रजिस्टार ,कोऑपरेटिव सोसायटी
पदुम सिंह एल्मा- प्रबंध संचालक, मंडी बोर्ड
रितेश अग्रवाल- संयुक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, IT विभाग
अभिजीत सिंह- संयुक्त सचिव, गृह विभाग
दिव्या उमेश मिश्रा- संयुक्त सचिव, उद्योग विभाग
रणवीर शर्मा- CEO, राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी
राहुल वेंकट- उप सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग
चंद्रकांत वर्मा- प्रबंध संचालक, CGMSC
भगवान सिंह उईके- अपर कलेक्टर, अंतागढ़
तुलिका प्रजापति- प्रबंध संचालक, दुग्ध महासंघ