भारत में कोविड-19 के 16,464 नए मामले सामने आए, 24 घंटे में 39 लोगों की मौत हुई

Spread the love

नईदिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 16,464 सीओवीआईडी ​​​​-19 मामले, 16,112 वसूली और 39 मौतें दर्ज की हैं, जिनमें केरल में 15 सुलह की मौतें शामिल हैं। यह देश में 19,673 मामलों और 45 मौतों के एक दिन बाद आया है। विशेष रूप से, भारत के सक्रिय COVID-19 मामले बढ़कर 1,43,989 हो गए, जबकि मरने वालों की संख्या 5,26,396 हो गई।

बता दें कि, देश भर में महामारी कोरोना वायरस की रोजाना आ रही ताजा रिपोर्ट में कोविड संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है। रोजाना ही कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या हजारों के करीब दर्ज हो रही है। हालांकि, जब कोरोना वायरस की लहर ने दस्‍तक दी थी, उसके बाद से इस वायरस की तीसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.