विमान दुर्घटनाग्रस्त में 19 लोगों की मौत,2 हिस्सों में बंटा एयरक्राफ्ट
THEPOPATLAL रूस के तातारस्तान में 10 अक्टूबर को 20 स्काईडाइवर और चालक दल के 2 सदस्यों के साथ एक प्लेन रविवार को क्रैश हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। ये विमान L-410 है।रूस सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान में 23 लोग सवार थे।
बचाव दल ने रूस के तातारस्तान में दुर्घटनाग्रस्त विमान से 8 घायलों को सुरक्षित निकाल लिया है। ये दुर्घटना आज सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर मैनजेलिंसक शहर में हुआ है। 23 में से 21 लोगों ने पैराशूट ड्राइव किया गया है। टेलीग्राम चैनल की रिपोर्ट बताती है कि 7 को बचाया गया है और 15 लोगों को लाइफ सूट की वजह से नहीं बचाया जा सका। अभी अलग अलग आंकड़ों की रिपोर्ट सामने आ रही है।