पुलिस को मिली बड़ी कमयाबी :अंतरराज्यीय गांजा सप्लायर को कोतवाली पुलिस ने दबोचा
जगदलपुर। चार राज्यों के युवाओं के लिए गांजा की पूर्ति करने वाले अंतरराज्यीय गांजा सप्लायर को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। यह पहला मौका है जब कोतवाली पुलिस ने तस्करों के साथ-साथ गांजा की सप्लाई करने वाले को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कोतवाली पुलिस ने कुछ दिनों पहले उत्तरप्रदेश के दो युवक गोपाल सिंह एवं शिव प्रसाद सिंह को 21 किलो गांजे के साथ पकड़ा था दोनों ने पूछताछ में बताया था की उन्होंने यह गांजा उडिसा के मलकानगिरी इलाके के सप्लायर मदन ओडी से खरीदा था इस जानकारी के बाद एसपी जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई एमन साहू ने एक टीम एक टीम बनाकर उडिसा के मलकानगिरी इलाके में भेजा जहाँ पुलिस टीम ने आरोपी मदन ओडी को गिरफ्तार किया इसने पूछताछ में बताया की वह मलकानगिरी इलाके से गांजा लाकर करीब 2 सालों से मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली के तस्करों को सप्लाई करता आ रहा है वह अबतक करीब 10 क्विंटल से ज्यादा गाजा की सप्लाई कर चूका है ।