मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी समारोह के दौरान 2 की मौत, 6 घायल
यूपी। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार को जन्माष्टमी समारोह के दौरान कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा, “मंगल आरती के दौरान… एक भक्त मंदिर के निकास द्वार पर बेहोश हो गया, जिसके कारण श्रद्धालुओं की आवाजाही प्रतिबंधित थी।” पुलिस ने कहा, “चूंकि भारी भीड़ थी, परिसर के अंदर कई लोगों का दम घुट गया।”