देवी संपत के 2 विद्यार्थी कवर्धा में बाल बैडमिंटन में करेंगे प्रतिनिधित्व

राजिम । शासकीय देवी संपत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम् के दो विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बॉल बैडमिंटन खेल के लिए चयन हुआ है। दोनों कक्षा ग्यारहवीं में अध्यनरत है जिनमें हर्षलता वर्मा एवं चंद्रशेखर पटेल है। 21 नवम्बर से कवर्धा मे होने वाले राज्य स्तरिय् प्रतियिगिता के लिए रवाना हो गए हैं ।दोनों ही खिलाड़ी गरियाबंद जिले से प्रतिनिधित्व करेंगे।संस्था प्रमुख प्राचार्य अजीत सिंह जाट ,खेल प्रभारी एवं व्यावसायिक् प्रशिक्षक मोहम्मद् रियाज खान एवं समस्त शिक्षको ने बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।