रायपुर में सम्मान पाकर धमतरी के 200 बुजुर्गों के खिले चेहरे
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। अंतरर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रायपुर में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में धमतरी जिले के 200 वृद्धजन शामिल हुए। सभी बुजुर्गाें का आयोजन में सम्मानित किया गया। वहीं जिले के दो बुजुर्गाें को विधानसभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत एवं समाज कल्याण एवं धमतरी जिला प्रभारी अनिला भेड़ियों ने प्रशस्ति पत्र , गुलदस्ता व शाल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर जिलेभर से रायपुर गए सभी बुजुर्गाें के चेहरे खिल गए। सभी बुजुर्गाें ने समाज कल्याण विभाग के इस पहल की सराहना की है।कलेक्टर पीएस एल्मा व जिला पंचायत सीईओ प्रियंका महोबिया के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग धमतरी के उप संचालक अखिलेश्वर तिवारी की अगुवाई में एक अक्टूबर को धमतरी, नगरी, कुरूद व मगरलोड ब्लाक के ग्रामीण व नगरीय निकायाें के आमंत्रित कुल 200 वृद्धजनों को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में शामिल होने बस व अन्य सुविधा से कर्मचारी ले गए। रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में आयोजित कार्यक्रम में समय पर सभी वृद्धजन सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि जिले के दो वृद्धजन लखमशी भानुशाली एवं अश्विनी कुमार गजेंद्र को मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह में उपस्थित डा चरणदास महंत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं मंत्री, समाज कल्याण विभाग तथा जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा शाल, श्रीफल और वाकिंग स्टिक भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। शेष सभी वृद्धजनों को भी शाल, श्रीफल और वाकिंग स्टिक प्रदान किया गया।एक से सात अक्टूबर तक कार्यक्रम उपसंचालक अखिलेश्वर तिवारी ने बताया कि वृद्धजन दिवस को पहले एक दिन ही मनाया जाता था, लेकिन इस साल समाज कल्याण विभाग द्वारा सियान मितान अभियान के तहत सप्ताहभर अलग-अलग समय पर मनाया जाएगा, जो बुजुर्गाें के लिए विशेष होगा। दो अक्टूबर को सिटी गार्डन, गौशाला मैदान धमतरी में शाम चार बजे से वृद्धजनों के लिए खेल, विशेष योगाभ्यास, विधिक साक्षरता शिविर आदि का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह तीन अक्टूबर को वृद्धाश्रम रुद्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य का आयोजन सात अक्टूबर को स्थानीय गुजराती भवन, बनियापारा में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व शाम चार बजे से वृद्धजनों का सम्मान समारोह होगा।