दही हांडी मटकी फोड़ने के दौरान 24 लोग हुए घायल
मुंबई। महाराष्ट्र में पूरी धूमधाम के साथ दही हांडी उत्सव मनाया जा रहा है। मटकी फोड़ के दौरान कम से कम 24 लोगों के घायल होने के समाचार हैं। बता दें कि शिंदे सरकार ने इस दौरान किसी खिलाड़ी की मृत्यु पर उसके परिवार को 10 लाख तथा गंभीर रूप से घायल हो जाने पर सात लाख रूपये तथा मामूली से घायल पांच लाख दिए जाएंगे।
बीएमसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि अपराह्न तीन बजे तक मुंबई में दही हांडी खेल में शामिल 24 सदस्य घायल हो गए. उनमें से 19 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. 5 गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर है।घायलों में से नौ का इलाज केईएम अस्पताल, पांच का नायर अस्पताल और चार का पोद्दार अस्पताल में उपचार हुआ।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में घोषणा की कि उनकी सरकार ने लोकप्रिय उत्सव दही हांडी को साहसिक खेल का दर्जा देने का फैसला किया है. सरकार के एक आदेश में सभी सरकारी, निगम और जिला परिषद अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को इन आयोजनों के दौरान घायल हुए प्रतिभागियों को मुफ्त इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।