घने कोहरे में ट्रैक्टर से कार की टक्कर में 3 की मौत
यूपी। उत्तर प्रदेश के हाथरस में रविवार को घने कोहरे के बीच एक कार के ट्रैक्टर से टकरा जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ित वृंदावन से लौट रहे थे। हाथरस की डीएम अर्चना वर्मा ने कहा, “घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।”