JCCJ पार्टी की 3 नेतों का रूझान दूसरी पार्टी की ओर रेणु जोगी ने कहा मैं अपनी ही पार्टी में खुश हूं
रायपुर । JCCJ राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने अपने एक बयान से प्रदेश का सियासी पारा हाई कर दिया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में उन्होंने कहा है कि पार्टी विलय की कोई चर्चा किसी से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के विधायक धरमजीत सिंह का रुझान भारतीय जनता पार्टी की तरफ, जबकि प्रमोद शर्मा और देवव्रत सिंह का कांग्रेस की तरफ है। रेणु ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी पहले तो कांग्रेस का आपसी मतभेद और मनभेद सुलझ जाए तब फिर देखते हैं। रेणु जोगी ने यह भी कहा कि राजनीति में समीकरण बनते बिगड़ते हैं पर फिलहाल विलय की कोई संभावना नहीं है।