The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISCOther News

अवैध धान परिवहन के अब तक 373 मामले दर्ज

Spread the love

रायपुर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी तेज़ी पकड़ रही है। खरीदी के पाँचवें दिन यानी 19 नवंबर को ही 7 लाख 11 हजार क्विंटल से अधिक धान खरीदा गया, जो पिछले चार दिनों में खरीदे गए धान की कुल मात्रा के लगभग बराबर है। 15 से 19 नवंबर के बीच अब तक कुल 14 लाख 54 हजार क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान भी शुरू हो गया है और इसके लिए मार्कफेड ने अपेक्स बैंक को 214 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। धान खरीदी की प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए सभी उपार्जन केंद्रों में पर्याप्त व्यवस्था और अधिकारी तैनात किए गए हैं, जबकि बाहरी राज्यों से धान की अवैध आवक रोकने के लिए चेकपोस्टों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अब तक अवैध धान परिवहन के 373 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 25 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया है। राज्य भर में धान की आवक तेज़ हो गई है और बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, धमतरी और रायपुर सहित कई जिलों में खरीदी के आँकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। किसान भी टोकन तुंहर ऐप की ऑनलाइन व्यवस्था को सुविधाजनक बता रहे हैं, जिसके जरिए धान बेचने की प्रक्रिया पहले की तुलना में आसान हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *