The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarhhealth

सिर्री स्वास्थ्य शिविर मेला में 401 लोगों ने कराई जांच, सबसे ज्यादा 40 मोतियाबिंद वाले मरीज आए

Spread the love

”दीपक साहू की रिपोर्ट”

कुरूद। आजादी की 75 वी वर्षगाठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी महोत्सव के तहत शुक्रवार को सिर्री के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें 401 लोगों ने पंजीयन कराकर जांच कराई। सबसे ज्यादा 40 मोतियाबिंद जांच वाले मरीज आए। शिविर में जन समुदाय से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही ह्रदय, रक्तचाप, शुगर, कैंसर से संबंधित से संबंधित रोगियों के लिए आहार के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई। डिजिटल आईडी कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर बनवाने का आग्रह किया गया। शिविर में कुल 401 लोगों ने पंजीयन कराकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसमें 102 असंक्रमित रोग, 40 मोतियाबिंद, 8 आयुष्मान कार्ड, 8 प्रधानमंत्री कार्ड, 20 हेल्थ आईडी कार्ड और 20 टीबी स्क्रीनिंग वाले आए। आयुष्मान कार्ड बनवाने से छूटे लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाएं गए। वही दो लोगो को प्रेस्बायोपिया निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने अपने निधि से मितानिनो को नेबुलाइजर मशीन देने की घोषणा की साथ ही समस्त ग्रामीण जनों से शासन की योजनाओं का लाभ लेने अपील की गई। वही जनपद सदस्य लोकेश साहू द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्री के लिए अपने जनपद निधि से लैपटॉप व प्रिंटर 50 हजार देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शारदा लोकनाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद रही। अध्यक्षता डॉ लोकेश साहू जनपद सदस्य कुरूद, विशिष्ट अतिथि अमरजीत गुरूदत्ता सरपंच सिर्री , बसंत साहू पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, रामनाथ शर्मा पंच, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. एन के कामडे ,सिर्री प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से नेत्र चिकित्सा अधिकारी डॉ क्षितिज साहू, आर एम ए ज्ञानेश्वरी साहू, फार्मेसिस्ट नागेंद्र साहू, स्टाफ नर्स अनीता साहू, हेमेस्वरी,भगवती, पैथालॉजी शीतल ठाकुर, सुपरवाइजर अरुण साहू, स्वीपर विनय साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *