मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद का किया निरीक्षण

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा आज जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद का निरीक्षण किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति के साथ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा और डिप्टी रजिस्ट्रार कम माननीय श्री न्यायमूर्ति के पी.पी.एस.एम.व्ही.एल.एन. सुब्रम्हण्यम भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान बालोद जिला कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव, जिला अधिवक्ता संघ बालोद के अध्यक्ष श्री एच.एस. देशमुख एवं समस्त सम्मानीय अधिवक्तागण, न्यायिक अधिकारीगण, कार्यकारीगण उपस्थित थे। श्री रमेश सिन्हा द्वारा जिला अधिवक्ता संघ बालोद के सभाकक्ष में समस्त अधिवक्तागण को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में संबोधित किया गया और अधिवक्ताओं से भी चर्चा की। उन्होंने न्यायालय परिसर का सम्पूर्ण निरीक्षण कर कहा कि न्यायालय परिसर छोटा है, लेकिन सुव्यवस्थित तरीके से सम्पूर्ण कार्य संपादन संचालित किए जा रहे हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. प्रज्ञा पचौरी द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि नवीन न्यायालय निर्माण हेतु भूमि आबंटित हो चुका है। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में अवगत कराया गया कि आबंटित भूमि में बिल्डिंग निर्माण के लिए लगभग 15.27 करोड़ रूपए स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में शीघ्रता से सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण और कर्मचारियों के लिए न्यायालय की गरिमा के अनुसार सर्वसुविधा युक्त जिला एवं सत्र न्यायालय बिल्डिंग का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।न्यायमूर्ति द्वारा इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद का भी निरीक्षण किया गया है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री एच.एस. देशमुख के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ए.के. कश्यप, श्री सुनील सोनी, श्री टी.एल. सोनवानी, श्री धीरज उपाध्याय और लिगल एण्ड डिफेंस काउंसिल के चीफ श्री एस.एन. पाण्डे, डिप्टी श्री डी.एल. चौधरी और अन्य सहायक, प्रशासनिक अधिकारी, पी.डब्लू.डी. के अधिकारी, एस.डी.एम. तहसीलदार आदि उपस्थित थे। न्यायालय भवन के समस्त अनुभाग अभिलेखागार, कॉपिंग सेक्सन, मालखाना, कार्यालय, मिडेएशन कक्ष, नजारत अनुभाग, प्रतिलिपि, अनुभाग, किलकारी कक्ष का भी मुआयना किया गया। इस दौरान परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्रीमती गिरीजा देवी मरावी, प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सरोज दास, विशेष न्यायालय (पोक्सो) श्री किरण कुमार जांगड़े, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती श्यामवती मरावी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती सुमन सिंह धुर्वे एवं जिला स्थापना में पदस्थ मजिस्ट्रेट कुमारी कोनिका यादव, कुमारी माधुरी मरकाम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.