The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

बिहार में अज्ञात बीमारी के कारण 5 की मौत, कई बीमार; शराब की खपत संदिग्ध

Spread the love

पटना। बिहार के रोहतास में एक अज्ञात बीमारी के कारण पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर हैं और उनका इलाज चल रहा है। मृतकों में से दो की कथित तौर पर ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की पेट और जोड़ों में दर्द की शिकायत के बाद मौत हो गई। प्रदेश में लोग छठ पूजा की तैयारी में लगे हुए हैं। इधर, बिहार के रोहतास जिले में पांच लोगों की जान चली गई।
इस संबंध में एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि मृतकों की मौत अज्ञात बीमारी के कारण हुई है। दो मृतकों में बुध पासवान और चंदन पासवान की मौत ब्रेन हैमरेज से हुई, जबकि धनंजय सिंह और संजय सिंह की मौत पेट और जोड़ों में दर्द के कारण हुई। वे करगहार थाना क्षेत्र के बड़की खरारी गांव के रहने वाले थे। वहीं बगल की बभनी पहाड़ी के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति मनीष सिंह की भी पेट और जोड़ों में दर्द के कारण मौत हो गई।
ग्रामीणों ने दावा किया कि इन दोनों गांवों में बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं। इनमें से कुछ को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वे ऐसी बीमारियों के कारणों के बारे में अनजान थे। मनीष सिंह के पिता जगदीश सिंह ने कहा, मेरे “बेटे ने पेट और जोड़ों में तेज दर्द की शिकायत की। हम उसे स्थानीय अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *