ब्रेकिंग :बाइक सवार दंपति और बच्ची को तेज रफ्तार कार ने मारी ठोकर ,पति -पत्नी की मौत,बच्ची घायल
”संजय चौबे”
रायपुर। रायपुर के धरसींवा इलाके में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई वहीं बच्ची घायल हो गई। बच्ची का इलाज मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मनजीत सिंह पिता बजीत्र सिंह उम्र 28 साल पता ग्राम बाजूवाला थाना रायसिंह नगर जिला गंगानगर राजस्थान ने धरसींवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है की 24.10.2022 को लगभग 5:30 बजे शाम प्रार्थी को धरसीवा पुलिस द्वारा फोन कर बताया गया कि आपके रिश्तेदार (साढू) अनिल कुमार उसकी पत्नी एवं बच्ची की सिलतरा ओवर ब्रिज के पास एक्सीडेंट हो गया है, जिसे इलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले गए हैं। एक्सीडेंट की सूचना पाकर वह सिलतरा रायपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदार बलविंदर सिंह को फोन कर घटना के बारे में बताया तब वह घटनास्थल जाकर देखा तो प्रार्थी का साढू अनिल कुमार का वाहन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 डी एक्स 2789 डिस्कवर क्षतिग्रस्त हालत में रोड के किनारे पड़ा था एवं उसी समय पुलिस वाले एक्सीडेंट करने वाली कार होंडा क्रमांक सीजी 04 डीएम 2527 को ले जा रहे थे। फिर वह मेकाहारा अस्पताल जाकर पता किया तो प्रार्थी का साडू अनिल कुमार उसकी पत्नी सुखविंदर कौर एवं उसकी बच्ची अमायरा उर्फ वंशिका कौर का इलाज चल रहा था एवं उन लोगों के हाथ पैर चेहरा एवं सिर में चोट आई थी फिर उसने दिनांक 25.10.2022 को पुनः जाकर पता किया जो पता चला कि उन्हें डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया है फिर डीकेएस जाकर पता किया तो पता चला कि अनिल कुमार एवं उसकी पत्नी सुखविंदर कौर की मृत्यु हो गई है। सूचना कर वह अपने परिवार के साथ दिनांक 26.10.2022 को डीकेएस अस्पताल पहुंचकर देखा तो उसका शव मरचुरी में रखा था। प्रार्थी का साढू अनिल कुमार उसकी पत्नी सुखविंदर कौर एवं बच्ची जो अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 डीएक्स 2789 डिस्कवर से धरसींवा अपने घर जा रहे थे ,जिन्हें होंडा कार क्रमांक सीजी 04 डीएम 2527 के चालक द्वारा अपने कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चला कर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे अनिल कुमार उसकी पत्नी सुखविंदर कौर की मृत्यु हुई एवं बच्ची अमायरा उर्फ वंशिका कौर को चोट आई है। घटना की रिपोर्ट पर