मेकअप गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है बबीता सिंह का नाम, स्टूडेंट मेकअप का कोर्स सीखने दूसरे राज्यों से पहुंचते है….
रायपुर। देवेंद्र नगर में बी एंड बी यानी बबीता एंड ब्यूटी एकेडमी की संचालिका बबीता सिंह का कहना है कि मेकअप आर्टिस्ट बनना बेहद आसान है,लेकिन अच्छा टीचर बनना बेहद कठिन है। उनका कहना है कि इस फील्ड में वे पिछले 15 सालों से है। उन्होंने केरल से आयुर्वेद थेरेपी भी सीखी है। उनका कहना है कि किसी भी व्यक्ति को इस फील्ड में आने से पहले बेहतर टीचर की खोज करनी चाहिए।
बता दें कि बबीता का नाम मेकअप गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है। स्टूडेंट मेकअप का कोर्स सीखने के लिए दूसरे राज्यों से उनके पास आते हैं। बबीता ने बताया कि वे फ्री में कई जरूरतमंद लड़कियों को कोर्स करा चुकी है। इतना ही नहीं उन्हें छत्तीसगढ़ ही नहीं कई अन्य राज्यों से भी कोर्स कराने के लिए कॉल आते है। यहां तक कि उनसे सीखे हुए कई स्टूडेंट ने अपने खुद के पार्लर भी डाल दिए है। कई पार्लर का उद्घाटन उन्होंने स्वयं किया है।