The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सिवनीखुर्द झुरानवागांव में आदिवासी समाज द्वारा भोजली माता महोत्सव का हुआ आयोजन कहा, संवैधानिक अधिकारों के प्रति समाज रहे जागरूक: जीवराखन लाल मरई

Spread the love

सिवनीखुर्द झुरानवागांव में आदिवासी समाज द्वारा भोजली माता महोत्सव का हुआ आयोजन कहा, संवैधानिक अधिकारों के प्रति समाज रहे जागरूक: जीवराखन लाल मरईसिवनीखुर्द झुरानवागांव में आदिवासी समाज द्वारा भोजली माता महोत्सव का हुआ आयोजन कहा, संवैधानिक अधिकारों के प्रति समाज रहे जागरूक: जीवराखन लाल मरईसिवनीखुर्द झुरानवागांव में आदिवासी समाज द्वारा भोजली माता महोत्सव का हुआ आयोजन कहा, संवैधानिक अधिकारों के प्रति समाज रहे जागरूक: जीवराखन लाल मरई

“दीपक साहू की रिपोर्

कुरूद। हमारी रीति नीति,परम्परा और संस्कृति बाकी समाजों से अलग है इसलिए संविधान ने हमें कई अधिकार दिया है जो अधिकार हमें संविधान ने दिए है उन अधिकारों को बचाना हम सबका दायित्व है। उक्त बातें सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई ने ग्राम-सिवनीखुर्द झुरानवागांव में आयोजित भोजली माता महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि आसंदी कही। हर वर्ष की तरह कुरूद ब्लॉक के ग्राम सिवनीखुर्द झुरानवागांव में आदिवासी समाज द्वारा भोजली माता महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज लोग शामिल हुए। इसके अलावा अन्य समाजों के समाज प्रमुखो का रूढ़ीवादी परम्पराओ के तहत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के पहले शीतला मंदिर से युवतियां अपने सिर पर भोजली रखकर गांव का भ्रमण किया। इसके बाद समाज द्वारा नियुक्त गायता ने बूढ़ादेव मंदिर में पूजा सम्पन्न कराया। महोत्सव को सम्बोधित करते हुए जीवराखन लाल मरई ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज आदिवासियों के संवैधानिक मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहा है लेकिन समाज के सभी लोग अपने अधिकारों को समझे,तभी समाज तरक्की कर सकता है।अध्यक्षता कर रहे गोंड़ समाज के धमतरी तहसील अध्यक्ष जयपाल ठाकुर ने कहा कि हम धरती के पहले पुत्र है हमें अपने रीति नीति को समझने आवश्यकता है। भोजली हमारे पारंपरिक त्यौहार है यह त्यौहार हमें प्रकृति से जोड़ती है।नरेश नेताम,महेश रावटे कार्यकारी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धमतरी,कमलनारायण ध्रुव जिला कोषाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,कृष्णा नेताम मुड़ाध्यक्ष,रामेश्वर मरकाम जिला मीडिया प्रभारी,चित्ररेखा ठाकुर राम यादव सरपंच झुरानवागांव,आशादेवी इन्द्रमन बघेल सरपंच सिवनीखुर्द,चोवाराम साहू,तुलसीराम साहू,राजेन्द्र भारद्वाज,हिंछाराम साहू,नामनारायण ध्रुव,विनायक मंडावी,उत्तम पडोटी,युवराज मरकाम,नितेश मंडावी, संतराम छेदैहा,महेंद्र छेदैहा,जयसिंह छेदैहा सहित भोजली माता सेवा समिति के बुधन्तिन साहू,सुखन्तिन,जामुन बाई,जानकी साहू,देवकी बाई,महेश्वरी छेदैहा सहित युवा प्रभाग के अमित जगत,चंदन जगत,हीरा मंडावी,घनश्याम नेताम,रेशम मंडावी,रमेश मरकाम प्रहलाद कोर्राम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *