टी20 रैंकिंग में 32वें स्थान पर पहुंचे विराट कोहली, पूरी लिस्ट जारी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली T20I बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में 32वें स्थान पर खिसक गए हैं। इस बीच, सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर बने हुए हैं और अब पहले स्थान पर काबिज बाबर आजम से 13 रेटिंग अंक पीछे हैं। श्रेयस अय्यर छह पायदान के फायदे से 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ऋषभ पंत सात पायदान की छलांग के साथ 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं।