डॉ रमन सिंह ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के मौके पर 8 सवाल दागे,इन सवालों का मांगा जवाब
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के मौके पर दनादन 8 सवाल दागे है। डॉ रमन सिंह ने राहुल गांधी से इन सवालों का जवाब मांगा है।
डॉ रमन सिंह ने पूछे ये सवाल
आपने ही कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया था फिर अभी तक शराबबंदी, नियमितीकरण, बेरोजगारी भत्ता, बकाया बोनस जैसे 36 में से 10 वादे भी पूरे क्यों नहीं हुए?
भूपेश सरकार की लापरवाही से आठ लाख से अधिक गरीबों के घर नहीं बन पाएंगे, जिम्मेदार कौन है?
भूपेश सरकार की लापरवाही से आठ लाख से अधिक गरीबों के घर नहीं बन पाएंगे, जिम्मेदार कौन है?
3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज लेकर सरकारी संस्थाओं को गिरवी रखकर क्या छत्तीसगढ़ को कर्ज में डूबाना चाहते हैं?
सेंड, लैंड, लिकर हर तरह के माफिया छत्तीसगढ़ में सक्रिय हैं, अपराध गढ़ बनता जा रहा है प्रदेश, सरकार उन्हें संरक्षण क्यों दे रही है?
खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है, कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान किया गया, सनातनियों को परेशान किया जा रहा है, यह सब क्या आपके कहने पर हो रहा है? हर विभाग में भ्रष्टाचार है, बिना कमीशन काम नहीं होता, क्या छत्तीसगढ़ को लूटने ही सरकार में आए हैं?
आपने कहा था युवाओं और किसानों के लिए आपका मुख्यमंत्री 18 घंटे काम करेगा, वरना आप उसे हटा देंगे, तो सुनिए अब तक न एक भी युवा को नौकरी मिली है और 500 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है क्या आप अपने सीएम को हटाने की हिम्मत दिखा पाएंगे?
ढाई ढाई साल के आपके फार्मूले के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में 3 साल से नौटंकी चल रही है,, पूरा प्रदेश परेशान है, क्या इसका हल कर प्रदेशवासियों को राहत देंगे?