The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

Spread the love

कुरूद। विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय स्काउट गाइड के द्वितीय सोपान/तृतीय सोपान/ निपुण परीक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर का जो विकासखंड के 8 जोन में आयोजित किया गया,उसका समापन हुआ।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ कुरूद के तत्वाधान में जनाब फ़तेह मोहम्मद कोया विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सहायक जिला आयुक्त के निर्देशन ,सीके साहू सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कुरूद के मार्गदर्शन एवं डीके साहू विकासखंड सचिव के नेतृत्व में प्रशिक्षण शिविर की अवधी में विकासखंड सचिव द्वारा शिविर स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया।डी के साहू के द्वारा निरीक्षण के दौरान शिविरों में प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम तृतीय सोपान की गांठे, लेसिंग हाईक के उद्देश्य, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, ध्वज शिष्टाचार, सर्वधर्म प्रार्थना सभा , अनुमान लगाना, लाँग बुक बनाना जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया।तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग की उत्पत्ति, इतिहास एवं आंदोलन, स्काउटिंग के मूलभूत सिद्धांत, उद्देश्य, नीति, नियम ,प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना गीत, ध्वज शिष्टाचार, टोली विधि की जानकारी, शिविर ज्वाल गीत, सांझ गीत विभिन्न तालियाँ, चिन्ह, सैलूट ,बाएं हाथ मिलाना ,प्रथम सोपान की गाँठें, प्राथमिक उपचार, स्टेचर एवं पट्टियों का प्रदर्शन, द्वितीय सोपान की गांठे, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, कम्पास, दिशा एवं ज्ञान, अनुमान लगाना, लाँग बुक बनाना, आग लगाना एवं बुझाना, खोज के चिन्ह, सिग्नलिंग, राष्ट्रगान, तृतीय सोपान की गांठे, लेसिंग, हाईक के उद्देश्य, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, सर्वधर्म प्रार्थना सभा ,बैक स्लाइस, रस्सी का सिरा सुरक्षित करना आदि की जानकारी प्रदान की गई। शिविर के सफल संचालन हेतु विकासखंड के प्रशिक्षित स्काउटर गाइडर का सहयोग सहायक लिया गया। प्रमुख सहायक संचालकों में नेमलाल गंगेले डीओसी स्काउट, हरिशंकर नेताम , कमल नारायण यादव, मेनका निषाद, अधीन राम साहू, बालमुकुंद साहू वीणा खत्री, लच्छीराम साहू ,हरीश चंद्र नेताम ,मिथिलेश सिन्हा,पुषु दीवान ,दीपमाला साहू, संतोष नेताम, मुकेश पटेल, दीनानाथ पांडे, लीना दीवान, बुंदेश साहू, संतोष कुमार ध्रुव, सोहन लाल साहू, डी आर बंजारे, भगवती वर्मा, आशा देवांगन, प्रभाकर सिंह, दुर्गेश द्विवेदी, देवराज वर्मा, प्रीति दीवान, जितेन्द सुधाकर,नरसिंग निषाद, गीता यादव, ललिता पटेल, ऐश साहू, टाकेश्वर पाण्डेय, मनहरण साहू, कमल किशोर साहू, मनीषा ग्वाल, प्रेमलता साहू, जागेश्वर साहू, थानूराम साहू, फ्युना बंजारे, आशा नेताम, संतोष कंवर, हेमलता ध्रुव, रजनी एक्का,उमेन्द चंदेल, दानेश़्वर साहू, संतोष श्री़वास, कमल किशोर साहू, नान्हूराम कंवर, अरूणा नेताम आदि है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने सचिव डीके साहू एवं उनकी समस्त टीम के प्रति बधाई देकर शुभकामनाएं दी।

“दीपक साहू की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *