जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे परिवार के 5 लोगों की कार की चपेट में आने से मौत
कर्नाटक । कोप्पल जिले में शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। वे एक जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे, पुलिस ने कहा। कोप्पल के एसपी अरुणांगशु गिरी ने कहा, “प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि किसी लॉरी ने स्कॉर्पियो वाहन को टक्कर मार दी है, जिससे दुर्घटना हुई है। हमें एक अन्य वाहन का एक अतिरिक्त हिस्सा मिला है।”