23 वर्षो से सक्रिय 5 लाख के ईनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। पुलिस एवं बीएसएफ द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान एवं शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के खोखली विचारधारा, उनके शोषण,अत्याचार,हिंसा से तंग आकर सी.पी.आई. माओवादी संगठन अंतर्गत प्रतिबंधित माओवादी संगठन बरगढ़, बलांगीर,महासमुन्द डिवीजन अंतर्गत महासमुन्द पीपीसीएम चंदन दर्रो उर्फ जीवन उर्फ सागर पिता स्व. लक्ष्मण दर्रो उम्र 39 वर्ष साकिन ग्राम आलपरस थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर जो की नक्सली संगठन में वर्ष 2008 से सक्रिय था। छ.ग. शासन की ईनाम पॉलिसी के तहत् उक्त माओवादी सदस्य पर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित है। 7 अगस्त को दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कांकेर के समक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर में आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा आत्मसमर्पित नक्सली को प्रोत्साहन राशि 25000/- (पच्चीस हजार रुपये) प्रदान किया गया एवं शासन से प्राप्त सहायता नियमानुसार प्रदाय की जावेगी। इस अवसर पर खोमन सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़, अमरनाथ सिदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़ एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। *आत्मसमर्पित नक्सली चंदन दर्रो उर्फ जीवन उर्फ सागर का संक्षिप्त विवरण*बचपन से सीएनएम संगठन में कार्य कर रहा था 2008 में बाल संघम के रुप में भर्ती हुआ। 2008-09 में 1 वर्ष रावघाट एलजीएस में कार्य किया।वर्ष 2009 में बरगढ़, बलांगीर, महासमुंद डिवीजन अंतर्गत बरगढ़ पीसीसी भेजा गया, जहां दल सदस्य के रूप में वर्ष 2009-2012 तक कार्य किया।वर्ष 2011 पदोन्नत होकर प्लाटून पार्टी कमेटी सदस्य बनाया गया वर्ष 2011-12 तक पीपीसी बरगढ़ में कार्य किया।वर्ष 2012 में बरगढ़ से महासमुन्द पीपीसी भेजा गया जहा 2012-22 तक महासमुंद पीपीसी सदस्य के रूप में कार्य किया।बलांगीर, बरगढ़, महासमुन्द प्रभारी एसजेडसी पाण्डू उर्फ प्रमोद के सुरक्षा गार्ड में भी रहा था।*ईनामी नक्सली चंदन दर्रो द्वारा इन घटनाओं को दिया गया अंजाम*जुलाई 2011 में बरगढ़ पहाड़ी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा।वर्ष 2012 में बरगढ़ पहाड़ी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा।जुन 2012 में महासमुंद अंतर्गत ग्राम गुमर्दा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा,जिसमें नक्सली मोहन (DVC) मैनपुर एरिया कमेटी कमाण्डर मारा गया।मई 2017 में बलांगीर अंतर्गत ग्राम बम्हनीदुआरा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा।