The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

“संतुलित जीवन से तनाव से मुक्ति – राजेश अग्रवाल”

Spread the love

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल ने बच्चों से रूबरू हुए उन्होने अपने सत्र में कहा कि हम यदि संतुलित जीवन जीते हैं जिसमें अपने परिवार समाज के साथ शरीर और मन के लिए भी कार्य करते हुए आध्यात्मिक शक्ति के माध्यम से अपने पढ़ाई और व्यक्तित्व पर एकाग्र चित्त होकर ध्यान लगाते हैं तो ना केवल सफलता मिलती है बल्कि हम तनाव से दूर हो पाते हैं।कॉलेज के चेयरमेन अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शॉर्टकट के माध्यम से त्वरित और अधिक सफलता के बजाय स्टेप बाई स्टेप आगे बढ़ना चाहिए, यदि जीवन के सभी क्षेत्रों में प्लानिंग के साथ आगे बढे़ तो हमें कोई भी सफल होने से नहीं रोक सकता। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वयं से आगे आकर कार्यो को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जिससे उनके में नेतृत्व क्षमता बढोत्तरी होगी साथ ही अपनी पहचान व काबलियत को जान सकेगें है। किसी भी क्षेत्र में सफल बनने के लिए कठिन परिश्रम के साथ-साथ प्रापर प्लानिंग अति आवश्यक है इसी से सफलता प्राप्त हो सकती है, छात्रों के प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर कार्य करे तथा अपने रूचि के ऊपर नियंत्रण रखें किसी भी क्षेत्र में एक बार में सफलता न मिलने पर निराश होने के बजाय उसका मूल्यांकन करते हुए गलतियों को दूर करें और पुनः सकरात्मक सोच रखकर कार्य करें।आज का युवा शक्ति का भंडार है उनमें इतनी क्षमता है कि देश को आगे बढ़ाने तथा देश की उन्नति व विकास करने के लिए स्वयं सक्षम ह,ै और वह ऐसे कार्य कर सकते हैं जिसमें हमारे देश का सिर गर्व से ऊंचा रहे। श्री राजेश अग्रवाल ने वर्तमान में छात्रों की मेच्योरिटी और उत्साह की तारीफ करते हुए उसे सही दिशा में लाने का आवाहन भी किया। कार्यक्रम के स्वागत एवं उद्बोधन परिचय, एडमिनिस्ट्रेटर सिद्धार्थ सभरवाल ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *