सोशल मीडिया आभासी नही प्रभावी दुनिया , है परिणाम बदलने की क्षमता :- बृजमोहन अग्रवाल

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है इसी तारतम्य में आज भाजपा आई. टी.सेल के तत्वाधान में रायपुर के महाराजा अग्रसेन कॉलेज में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स मीट 2024 का आयोजन किया गया जिसके अंर्तगत रायपुर लोकसभा में निवास करने वाले ऐसे सभी सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स जो अलग अलग विषयों पर सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस को प्रभावित करते हैं और लोगों में उस विषय की दशा दिशा निर्धारित करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं जिनके अपने हजारों लाखों फोलोवर हैं ऐसे सैकड़ों इन्फ्लूएंसर्स की मीटिंग आयोजित की गई ।आज आयोजित सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री और रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित रहे उन्होंने उपस्थित सोशल मीडिया के प्रभावी चेहरों से सीधा संवाद किया और उनसे भाजपा के पक्ष में अपना योगदान देने का निवेदन किया उन्होंने अपने भाषण की शुरुवात में कहा की कुछ लोग सोशल मीडिया को आभासी दुनिया मानते थे परंतु यह वास्तव में एक दमदार प्रभावी दुनिया है आज के आधुनिक युग में सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स समाज के हर विषय पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हैं आज सोशल मीडिया में परिणाम बदलने और समकालीन विषयों पर एजेंडा सेट करने की ताकत है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के सबसे बड़े सोशल मीडिया इंफ्लूएसर्स की रूप में देखना कोई अतिश्योक्ति वे लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से तात्कालिक विषयों पर प्रतिक्रिया देते हैं संदेश प्रचारित करते हैं उनके द्वारा कुछ नया करना सोशल मीडिया में ट्रेंड बन जाता है युवाओं से सीधे जुड़ने के लिए वे सोशल मीडिया में लगातार सक्रिय रहते हैं आज हैश टैग का जमाना है और प्रधानमंत्री द्वारा किसी हैश टैग को पर कुछ लिखना ट्रेंड बन जाता है भारत को विकसित भारत बनाने में सोशल मीडिया का बड़ा योगदान साबित होगा डिजिटल माध्यम भारत को नए भारत में बदलने में सहयोग प्रदान करेगा मै रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी होने के नाते आप सभी से ना सिर्फ रूबरू होने आया था अपितु आप सभी से अपील भी करता हूं की समृद्ध भारत , विकसित भारत और सुदृण भारत के निर्माण में आप सभी अपना योगदान दें और अपनी पोस्ट , ब्लॉग और सोशल मीडिया कंटेंट के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागृत करें और विकसित भारत हेतु भाजपा के पक्ष में मतदान हेतु प्रोत्साहित भी करें ।*रायपुर लोकसभा में ऐतिहासिक जीत हासिल करने सोशल मीडिया की भूमिका अहम :- सुनील सोनी*रायपुर लोकसभा से सांसद सुनील सोनी ने कहा की सोशल मीडिया की ताकत कमतर नहीं आंकी जा सकती और इसका प्रमाण 2014 लोकसभा के नतीजे हैं सोशल मीडिया की ताकत से देश में एक स्थाई सरकार का निर्माण हुआ 2014 के चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से परिवर्तन की लहर चली , लोगों के भीतर राष्ट्रवाद की अलख जगाने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रही जिसके नतीजे यह हुए की भारत में एक राष्ट्रवादी भाजपा सरकार का निर्माण हुआ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की दशा दिशा ही बदल कर रख दिया और सोशल मीडिया के सदुपयोग से वे ना सिर्फ भारत के अपितु विश्व के सबसे बड़े सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स में से एक है ।*महत्वपूर्ण है सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन से ऊपर , समाज की दिशा निर्धारित करने की ताकत:- अनुज शर्मा*धरसीवां विधायक अनुज शर्मा जो स्वयं छत्तीसगढ़ सिनेमा जगत की प्रसिद्ध चेहरा भी जिनके सोशल मीडिया में लाखों फॉलोअर्स हैं ने आयोजित मीट में सभी इनफ्लूएंसर्स को कहा की पहले एक जमाना था जब बुजुर्ग कहा करते थे की नाच गाने से पेट नही भरता को आधुनिक युग में बदल कर रख दिया है और आज सोशल मीडिया इस मिथक को तोड़ दिया है और देश भर के लाखों युवा आज सोशल मीडिया के माध्यम से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं इसका जीवंत उदाहरण मैं भी मेरी निजी आय का बड़ा स्रोत सोशल मीडिया है किसी आई. टी. कंपनी से मिलने वाले पैकेज से भी ज्यादा की आय मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होती है आप सभी से मैं कहना चाहता हूं की मस्ती मजाक मनोरंजन के अलावा सोशल मीडिया आज इतना ताकतवर हो चुका है की समाज की दशा दिशा निर्धारित करने की ताकत रखता है सिर्फ हैश टैग से आज देश के बड़े निर्णय में भी बदलाव आ जाता है और मैं अपने सभी सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स साथियों से निवेदन करता हूं की मोदी के विकसित भारत और भारत में एक मजबूत सरकार बनाने हेतु भाजपा के पक्ष में सोशल मीडिया से सहयोग की आशा करता हूं ।रायपुर लोकसभा प्रभारी संदीप शर्मा और संयोजक अशोक बजाज ने भी सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष के अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने का निवेदन किया ।स्वागतिय उद्बोधन भाजपा आई. टी. सेल के प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लै ने किया , मंच संचालन सह संयोजक मितुल कोठरी ने किया एवं सोमेश पांडेय ने नमो एप्प संबंधित विस्तृत जानकारी दी जिसमे विकसित भारत और भाजपा के मेनिफेस्टो में अपने विचार किस तरह प्रेषित करें इसका पूर्ण विवरण उन्होंने दिया ।आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स ने अपने अनुभव साझा किए अपने ब्लॉग के बारे में बताया नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन पर भी विचार रखे उपस्थित सभी सोशल मीडिया के प्रभावी लोगो को शॉल श्रीफल और उपहार देकर सम्मानित किया गया आज के कार्यक्रम में भाजपा से विशेष रूप से नलीनेश ठोकने , अमित साहू , विभा अवस्थी , राजेश अवस्थी , उज्वल दीपक , शांतनु सिन्हा , आदित्य कुरील , तोषण साहू और विशाल भूरा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे जो स्वयं सोशल मीडिया में सक्रिय भूमिका भी निभाते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.