आमाबेड़ा बुजुर्ग के हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता 24 घण्टे में हत्या के चारों आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। पिछले दिनों आमाबेड़ा क्षेत्र के चिचगांव में घर में सो रहे वृद्ध की हत्या के मामले में आमाबेड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें एक नाबालिग सहित चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। 19 मार्च को प्रार्थी फरसु राम नरेटी के पिता मोहन नरेटी अपने परिवार के साथ नहावन कार्यक्रम में पुसागॉव गये थे पुसागॉव से अपने पिता जी के साथ शाम करीब 7 बजे अपने खेत लाड़ी(घर) में छोड़कर मैं अपने पुराने घर चिचगांव की ओर सोने के लिये चला गया । 20 मार्च को प्रातः 7 बजे प्रार्थी अपने पत्नि के साथ खेत लाड़ी घर की ओर आकर देखा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था अन्दर जाकर देखा तो उसका पिता खाट में चित हालत में मृत पड़ा हुए थे। गले व सिर से खुन निकल रहा था प्रार्थी के पिता को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धार-धार हथियार से प्राण घातक वार करने के कारण हुआ है कि रिपोर्ट पर थाना आमाबेड़ा में मर्ग क्रं. 06/24 धारा 174 जा.फौ. अप.क्र. 06/24 धारा 302 भादवि कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिये जाने के बाद अज्ञात आरोपी की निरंतर पता साजी हेतु वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कांकेर,अति.पुलिस अधीक्षक कांकेर,अति.पुलिस अधीक्षक अंतागढ़,अनुविभागीय अधिकारी.पुलिस अंतागढ़ के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी की पता तलास किया जा रहा था। दिनांक 22 मार्च को मुखबीर से सूचना मिला कि संदेही आरोपी ग्राम पुसागॉव, चिचगॉव में घर में है कि सुचना पर हमराह स्टाप के रवाना होकर घर में दबिश देकर संदेही आरोपी को पूछताछ करने पर मृतक मोहन नरेटी का घटना कारित करने में चार लोग होना स्वीकार किये । चारों ने घटना कारित कर हत्या करना स्वीकार किये कि दिनांक 22 मार्च कोकनेर सिंग नरेटी पिता नंदु राम नरेटी उम्र 28 वर्ष, ग्राम पुसागॉव, राजेन्द्र नरेटी पिता नंदु राम नरेटी उम्र 21 वर्ष ग्राम पुसागॉव, गणेश राम नरेटी पिता रामसाय नरेटी उम्र 24 वर्ष ग्राम चिचगॉव को 22 मार्च को गिरफ्तार कर माननीय न्यालय में पेश किया गया।अपचारी बालक के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की जा रही है।