रास्ता रोककर मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,40 नगद सहित 3 मोबाइल जब्त

Spread the love

रायपुर। रायपुर के खमतराई और कबीर नगर इलाके दो लोगो का मोबाइल लूटने वाले दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शनिवार की शाम ऑफिस स्वास्तिक टिम्बर रावांभाठा से घर जा रहे विकासनगर गुढियारी निवासी धिरेन को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल लूटकर भाग गए थे वहीं दूसरी शिकायत कबीर नगर के रहने वाले एक युवक ने इसके साथ भी ऐसे ही लूट की घटना की गई।
पुलिस ने एक जांच टीम बनाई और जिन सड़कों पर लूट की घटना हुई आस-पास के CCTV कैमरे जांचे गए। कुछ फुटेज पुलिस को मिली, जिसमें संदिग्ध नजर आए। आस-पास के मुहल्लों में पता करने पर दो लड़कों के बारे में पुलिस को क्लू मिला। पता लगाते हुए पुलिस की टीम कबीर नगर निवासी रोहन टांडी उर्फ भोला तक पहुंची। भोला वारदात वाले दिन घटना स्थल के आस-पास काफी देर तक मौजूद था। जब पुलिस ने इससे पूछताछ की तो रोहन टांडी उर्फ भोला द्वारा ने अपने साथी करन ठाकुर के साथ मिलकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली।
रोहन और करण कबीर नगर दोनों ने कुछ महीनों में कई लोगों को लूटा और मोबाइल बेचकर मिलने वाले रुपयों से ये अपना खर्च चलाया करते थे, ढाबों में पार्टी करना कपड़े खरीदने में ये रुपए खर्च कर दिया करते थे। इनके पास से पुलिस को लूट और चोरी के 3 मोबाइल फोन और 40 हजार रुपए कैश मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.