चोरी के चार प्रकरणों में 5 पकड़ाये जिसमें, 3 नाबालिक थे शामिल

Spread the love

कांकेर। भानुप्रतापपुर थानांतर्गत अलग अलग हुए तीन चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है जिसमें 3 तीन नाबालिको के निरुद्ध व एक अन्य आरोपी को चोरी के सामान के साथ को खरीदने वाला 1 कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। भानुप्रतापपुर थाना में अपराध क्रमांक 142/2022धारा 457,380 IPC अपराध क्रमांक 146/2022 धारा 379 IPC एवम् अपराध क्रमांक 147/2022 457,380 IPC के तहत व अपराध क्रमांक 142/2022धारा 457,380 IPC के प्रार्थी संदीप कुमार राय पिता संजय राय 31 वर्ष ग्राम बाजारपारा भानुप्रतापपुर ने 23 जुलाई 2022 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 7 से 8 अप्रैल 2022 के मध्य दुकान के अंदर किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान में अंदर घुस कर दुकान में रखे मोबाइल एक नग, स्पीकर बॉक्स 3 नग , मेमोरी कार्ड 10 नग हेडफोन 10 नग 1200 रुपए एलसीडी 10 नग कुल रकम ₹30000 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था वहीं तीसरा मामले में अपराध क्रमांक 146/2022 धारा 379 IPC के प्रार्थी जागेश्वर नरेटी पिता विजय सिंह नरेटी ग्राम भानबेड़ा ने 18 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम भानबेड़ा में शासकीय योजना के तहत चारागाह निर्माण में घेराबंदी करने के लिए लोहे की पोल को क्रांकीट से जाम करके रखे थे जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था चौथे मामले में अपराध क्रमांक 147/2022 457,380 IPC प्रार्थी उमा बेलसरिया पति हेमलाल बेलसरिया पता शासकीय कन्या मीडिल स्कूल भानुप्रतापपुर ने 2 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 अगस्त से 2 के मध्य किसी अज्ञात चोर के द्वारा स्कूल के खिड़की का दरवाजा तोड़कर स्कूल अंदर घुसकर स्कूल में रखें एक नग लैपटॉप इंडक्शन चूल्हा एक नग स्टैंड, गिलास स्टील 50 नग स्टील मग दो नग कढ़ाई एक नग खेल एवं स्टेशनरी सामान कुल कीमती ₹50000 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था ।विवेचना के दौरान आज दिनांक को तीनो प्रकरण के 5 आरोपी जिसमें 3 अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड एवम् 02 आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.