गरियाबंद जिले के 50 सामाजिक कार्यकर्ता हुए सम्मानित
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम।सतनामी समाज गरियाबंद के जिला सरक्षक मुन्ना कुर्रे ने बताया कि प्रदेश सतनामी समाज के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा सम्मान समारोह का आयोजन गुरुअमरदास गुरुद्वारा के विशाल सभागार कमलविहार मुख्य प्रवेश देवपुरी रायपुर में 15 मई को आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के शुभारंभ अतिथियों द्वारा गुरुघासीदास बाबा के पूजा अर्चना मंगल आरती के साथ हुआ।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अंतर्राष्ट्रीय पंथी गायक एवं पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉ राधेश्याम बारले,अध्यक्षता प्रदेश सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजाराम बेनर्जी,विशेष अतिथि के पी खांडे, क्रान्तिका भरतद्वाज,डॉ पार्वती कुर्रे उपस्थित थे।कार्यक्रम में प्रदेश भर के कोने -कोने से हजारों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता युवा साथी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन युवा ह्र्दय सम्राट कमल कुर्रे रायपुर द्वारा बहुत ही बेहतरीन ढंग से किया गया।छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से पहुँचे सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा टीम को शाल मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र,लघु जय स्तम्भ भेंट कर सम्मनित किया गया। सतनामी समाज जिला गरियाबंद के सरक्षक मुन्ना कुर्रे के नेतृत्व में गरियाबंद जिला से सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, युवा,शिक्षक, व्यापारी, पत्रकार, पंथी गायक,नर्तक ,शासकीय कर्मचारी, स्वस्थ्य विभाग सहित लगभग 16 क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में जिला गरियाबंद से
सम्मानित होने वालो में मुख्य रूप
डॉआनंद मातावले(गुरु जी), दूजलाल बंजारे , मुन्ना कुर्रे ,राकेश मांड्रे, तुलेश्वर घृतलाहरे,ईश्वर रात्रे,सुघर मल आड़े , सहदेव बंजारे ,प्रधानपाठक चोवाराम बंजारे , मायाराम जांगड़े , भागचंद चतुर्वेदी ,शिक्षक जित्तू खुटे,लेखचन्द मलहोत्रा, विष्णु जांगड़े ,जितेन्द्र कुमार जांगडे,मुकेश भारती,रमेश टंडन ,नेमिचंद बंजारे ,थानेश्वर बंजारे ,महेंन्द्र भारती ,देव प्रसाद बघेल ,डॉ देवेंन्द्र बंजारे ,योगेश पराना , कोमल ढीढी , मनोज सोनवनी , अनिल मंडल , गणेषु खुटे ,गौतम रात्रे , विष्णु राम बंजारे, अश्वनी रात्रे, श्री मति रामेश्वरि कुर्रे , सुश्री संतोषी पूर्रे ,कृष्णा गिलाहरे , रेवती टंडन ,ओमप्रकाश आडील, मनोज सोनवानी , सेमन बंजारे , गुलाब चंद टंडन , पुरषोत्तम झारे , गोपीराम मांडले,गोविंद चतुर्वेदी ,थानेश्वर बंजारे,किरण टण्डन, खेलन कोसरे,रूपनाथ बंजारे,गोकुल रात्रे सहित गरियाबंद जिला से लगभग 50 कार्यकर्ता सम्मानित हुए।