Big breaking: बिजली सुधार कार्य में लगे सहायक लाईन मैन की करंट चपेट में आने से मौत
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर । शनिवार की शाम शहर के शीतलापारा जमात खाना के पास 11 केव्ही पोल में सुधार कार्य के लिए पोल पर चढ़ा कर्मचारी अचानक करंट की चपेट में आ गया व गिर गया जिसके बाद उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कर्मचारी सुधार कार्य के दौरान 11 केव्ही में दो जंफरों को काट चुका था। जिसके बाद वह करंट की चपेट में आया सुधार कार्य के दौरान रिवर्स करंट के झटके से कर्मचारी विद्युत पोल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात साढ़े सात बजे विद्युत विभाग में पदस्थ सहायक लाईन मैन बालाराम केमरो पिता अकबर केमरो उम्र 40 वर्ष निवासी कन्हारपुरी शीतलापारा के पास 11 केव्ही में विद्युत पोल में चढ़कर सुधार कार्य कर रहा था। जहां अचानक करंट के झटके लगने से वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे घटना स्थल से उपचार के लिए शासकीय जिला अस्पताल लाया गया।
इस घटना में कहीं न कही विद्युत विभाग की लापरवाही भी नजर आ रही है। जिसको लेकर विभाग के अधिकारी सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं।
दोनों तरफ से विद्युत सप्लाई किया गया था बंद-एई
इस संबंध में विद्युत विभाग के एई टुकेश साहू ने बताया कि विद्युत व्यवस्था सुधार कार्य के दौरान पूरी सावधानी बरती जाती है. दोनों तरफ से विद्युत सप्लाई बंद कर 11 केव्ही में शनिवार को सुधार कार्य किया जा रहा था. एई श्री साहू ने बताया कि कई बार 11 केव्ही में भी इन्वर्टर के चलते रिवर्स करंट आने का खतरा रहता है।