The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कृषि कार्यों के लिए 50,293 पम्प कनेक्शन लंबित-बृजमोहन अग्रवाल

Spread the love

रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कृषि कामों के लिए विद्युत कनेक्शन का मामला विधानसभा में उठाते हुए जानना चाहा कि प्रदेश में किसानों को किस-किस योजना के तहत कृषि कार्य पंप कनेक्शन हेतु विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है वर्ष 2019-20, 20-21, 21-22 में 8 फरवरी तक किन-किन योजनाओं के तहत कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों में से कितने आवेदनों के निराकरण किया गया कितने आवेदन लंबित है। जिलेवार जानकारी दें।सौर सुजला योजना के तहत कितने आवेदन प्राप्त हुए। कितने स्वीकृत किए गए हैं जिलावार जानकारी दें।
मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि किसानों को कृषि पंजीकरण योजना बस्तर दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण योजना एवं गुप्ता द्वारा संपूर्ण राज्य में खनिज योजना के तहत कृषि कार्य पंप हेतु विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाता है। वित्त वर्ष 19-20 में 38714, 20-21 में 27339, 21-22 में अब तक 22212 आवेदन प्राप्त हुआ है। कुल 88265 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमे 37972 आवेदन के कार्य पूर्ण हुए है। सौर सुजला योजना में 67248 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे 53375 आवेदन स्वीकृत किये गए है। श्री अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों को कृषि पम्प के कनेक्शन नही मिल पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *