महंत कॉलेज में नारी शक्ति का सम्मान
रायपुर। स्थानीय गाँधी चौक स्थित महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में नवसृजन मंच में सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ अरुणा पलटा उपस्थित रहीं. उन्होंने अपने उद्बोधन में टेसी थॉमस जैसी विदुषी महिला का उदहारण देते हुए कहा की आज की नारी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुख़र्जी ने यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः वेद मन्त्र का उल्लेख करते हुए सनातन संस्कृति में महिलाओं की सम्मानित स्थिति का उल्लेख किया. कार्यक्रम में नवसृजन मंच में अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि समाज में स्त्री और पुरुष दोनों को एक गाड़ी के दो पहिये के सामान चलना होगा तभी सही रूप में नारी का सम्मान होगा। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को प्रशस्ति पत्र तथा शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन प्रो. प्रीतम कुमार दास तथा आभार प्रदर्शन प्रो जाया चंद्रा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, नवसृजन मंच में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता तथा अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।