बीएसपी प्लांट से मॉडीफाइड ई स्कूटी में छुपाकर ले जा रहा था 60 किलोग्राम लोहा का प्लेट,आरोपी गिरफ्तार
”संजय चौबे”
भिलाई। बीएसपी प्लांट से ई स्कूटी को मॉडीफाइड करवा 60 किलोग्राम लोहा का प्लेट चोरी करके ले जा रहे व्यक्ति को चेकिंग के दौरान गेट में तैनात सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ भट्टी पुलिस के हवाले किया।
पुलिस के मुताबिक भिलाई स्टील प्लांट से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी 26/12/2022 को बी शिफ्ट पारी में समय मेन गेट आउट गैलरी पर तैनात बल द्वारा चेकिंग के दौरान एक इलेक्ट्रिक स्कूटी रजिस्ट्रेशन नं- सीजी 07 सीजे 8667 आउट गैलरी पर आई जिसे रूकवाकर पास चैक करने के दौरान उसका पास से फोटो मैच नहीं हुआ इसके उपरान्त स्कूटी चालक स्कूटी छोड़कर भागने लगा। मेनगेट पर वैरियर पर तैनात बल ने दौड़कर स्कूटी चालक को पकड़ा । स्कूटी चालक को पकडने के पश्चात स्कूटी के पास लाकर स्कूटी को चेक किया गया और चेक करने पर पाया गया कि स्कूटी के पैर रखने वाली जगह पर नीचे की तरफ छिपा हुआ बाक्स चोरी की नियत से स्कूटी को मोडीफाई करके बनाया हुआ था जिसमें लोहे के 12 टुकड़े भरे हुए थे । स्कूटी चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम
कमलेश ढीमरउम्र 37 वर्ष पिता-दुलीचन्द पता-शंकर पारा स्टेशन मरोदा, जिला-दुर्ग बताया। स्कूटी चालक से पास के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि जो पास उसने दिखाया है वह पास प्रदीप कुमार नेताम पूर्व बीएसपी कर्मचारी पर्सनल नं. 144277 का पास है। उससे पूछताछ करने पर उसने यह भी बताया कि वह कोक ओवन से लोहे के 12 टुकड़ों को उठाकर स्कूटी में छुपाकर चोरी की नियत से दूसरे का पास दिखाकर संयंत्र के बाहर ले जाने की कोशिश कर रहा था । पकड़े गए व्यक्ति एवं स्कूटी में भरे लोहे के 12 टुकड़ों का कुल वजनी 60 किग्रा को जिसका अनुमानित कीमत रूपया 1500 रू. है तथा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नं- सीजी 07 सीजे 8667 को जब्त कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 379 ,419 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।