रेल लाइन में विद्युतीकरण तथा पानीजॉब रेलवे स्टेशन से जोडऩे के लिए नॉन इंटरलोकिंग कार्य के कारण 3 और 4 फरवरी को 8 ट्रेनों रद्द
बिलासपुर। नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव एवं कलमना के बीच तीसरी रेल लाइन में विद्युतीकरण तथा पानीजॉब रेलवे स्टेशन से जोडऩे के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 3 और 4 फरवरी को किया जायेगा। इसके चलते 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों के परिचालन पर असर रहेगा:- 3 और 4 फरवरी को 08741 दुर्ग गोंदिया मेमू स्पेशल, 08743 गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल, 08744 ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल, 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 3 और 4 फरवरी को ही 15231/15232 बरौनी- गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन गोंदिया एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी। साथ ही 3 व 4 फरवरी को 12069/12070 रायगढ़- गोंदिया- रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन गोंदिया एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी। 2, 3 और 4 फरवरी को 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। 3, 4 और 5 फरवरी को 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।