8 साल की बच्ची के लापता,मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल
रायपुर। राजधानी रायपुर के सड्डू इलाके में स्थित वृंदावन बीएसयूपी कॉलोनी से 8 साल की बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत विधानसभा थाने में जार्ज कराई गई है।
मासूम बच्ची के लापता होने से मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है.. लापता बच्ची के पिता राजू यादव के अनुसार उनकी बेटी दुर्गा यादव शाम 6 बजे तक घर के सामने ही खेल रही थी उसके बाद से लौटी नहीं। मां अल्पना लोगों के घर घरेलू काम करती है इसलिए बाहर थी। वहीं पड़ोंसियों का कहना है की मोहल्ले में शाम के समय एक कार खड़ी थी..लेकिन शाम के बाद वह दिखाई नहीं दी..उसी समय बच्ची भी लापता हुई है ।