सूने मकान का ताला तोड़कर 80 नग सेंट्रिग पाईप चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर । सूने मकान का ताला तोड़कर 80 नग सेंट्रिग पाईप चोरी कर लेने की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज करायी गई है।मिली जानकारी के मुताबिक लोटस सिटी कुम्हारी निवासी रविन्द्र जैन 36 वर्ष ने थाने में किशायत दर्ज करायी है कि वह आनंद शर्मा प्रोपराइटर आस्था बिल्डकान फर्म सुंदर नगर रायपुर में एकाउन्टेंट का काम करता है।आनंद शर्मा का दोस्त बंकिंम शुक्ला का मकान में लोहे की सेंटरींग पाईप ( प्रत्येक पाईप लगभग3फिट) कुल 80 नग रख दिया था,रविवार को जब वह मकान में रखा सामान चेक करने गया तब सेंट्रिग पाईप नही थाना किसी अज्ञात चोर ने मकान के चेनल गेट का ताला तोड़कर हाल में रखा कुल 80 नग लोहे की सेंटरींग पाईप जुमला कीमती करीबन 15,000 रुपये चेारी कर लिया है । घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम मामला दर्ज कर ली है।